---Advertisement---

गढ़वा: चारपाई का पटिया सिर पर गिरने से ढाई साल के बच्चे की दर्दनाक मौत

On: November 16, 2025 9:11 PM
---Advertisement---

गढ़वा: भवनाथपुर प्रखंड में रविवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एएनएम गुलाब खलको के ढाई वर्ष के पुत्र आर्या खालको की मौत हो गई। मासूम की मौत से परिवार सहित पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।

कैसे हुआ हादसा


जानकारी के अनुसार, गुलाब खलको लातेहार जिले के नवाटोली पकड़ी पार्ट गांव की रहने वाली हैं और भवनाथपुर में एएनएम के पद पर कार्यरत हैं। रविवार को वे अपने सरकारी क्वार्टर का कमरा बदल रही थीं। इसी दौरान कमरे में रखी चारपाई को खोलकर उसकी पटिया अलग रखी गई थी। इसी बीच बच्चा खेलते-खेलते चारपाई के पास पहुंच गया और उसे खींचने लगा। अचानक असंतुलित होकर भारी पटिया गिर पड़ी और सीधा बच्चे के सिर पर लग गई।

इलाज के दौरान नहीं बच सकी मासूम की जान


गंभीर रूप से घायल आर्या को तुरंत भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। 108 एंबुलेंस से परिजन जल्दबाजी में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर किया पोस्टमार्टम


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गढ़वा सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अंत्य परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

एकमात्र बेटे की मौत से बदहवास परिवार


बताया गया कि गुलाब खलको का आर्या ही इकलौता बेटा था। मासूम की दर्दनाक मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग भी घटना से स्तब्ध हैं और परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now