PAK vs AFG: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज में अफगानिस्तान ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 18 रनों से शिकस्त दी। यह अफगानिस्तान की लगातार दूसरी जीत है, जबकि पाकिस्तान को इस सीरीज में पहली हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान ने न केवल पाकिस्तान को हराया बल्कि पिछली हार का बदला भी ले लिया।
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज केवल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद इब्राहिम जादरान और सदिकउल्लाह अटल ने शानदार साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 80 गेंदों पर 113 रन जोड़े।
सदिकउल्लाह अटल ने 45 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए।
इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 65 रन ठोके, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था।
हालांकि इन दोनों के आउट होते ही अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ा गई और कोई भी अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। निर्धारित 20 ओवरों में अफगानिस्तान ने 5 विकेट खोकर 169 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 4 विकेट लिए जबकि सैम अय्यूब को 1 सफलता मिली।
पाकिस्तान की कमजोर शुरुआत
170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। अफगान गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज टिक नहीं पाए और महज 75 रन तक उसकी आधी टीम पवेलियन लौट गई।
फखर जमां ने 18 गेंदों पर 25 रन बनाए।
कप्तान सलमान आगा ने 15 गेंदों पर 20 रन जोड़े।
अंत में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 16 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से नाबाद 34 रन बनाकर संघर्ष जरूर किया।
एक समय पाकिस्तान के 9 विकेट 111 रन पर गिर गए थे, लेकिन हारिस रऊफ और सुफियान मुकिम ने 9वें विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी कर हार के अंतर को कम कर दिया। आखिरकार पूरी टीम 151 रन ही बना सकी और अफगानिस्तान ने मुकाबला 18 रनों से अपने नाम कर लिया।
अफगानिस्तान की गेंदबाजी
अफगानिस्तान की ओर से गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
फजलहक फारूकी, राशिद खान, मोहम्मद नबी और नूर अहमद ने 2-2 विकेट चटकाए।
PAK vs AFG: एशिया कप से पहले पठानों के आगे मुंह के बल गिरा पाकिस्तान, अफगानिस्तान ने 18 रन से हराया

