ख़बर को शेयर करें।

पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में बन्नू जिले के मालीखेल इलाके में आत्मघाती बम विस्फोट और गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना के 17 सैनिक मारे गए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी टीटीपी के सहयोगी हाफिज गुल बुहादुर ग्रुप ने ली है। एचजीबी ने पाकिस्तानी सैनिकों के सिर भी काट दिए, इसका वीडियो भी जारी किया है। वहीं पाक सैनिकों को हमले के बाद गाड़ी तक नहीं मिल सकी और उनको अपने साथियों की लाश गधे पर लादकर ले जाना पड़ा। गधों पर लाद कर ले जाते वीडियो सामने आने पर पाकिस्तानी सेना में बड़े कमांडरों के खिलाफ गुस्से को देखते हुए पाकिस्तान की संघीय शीर्ष समिति ने बलूचिस्तान में सभी सक्रिय आतंकवादी समूहों के खिलाफ सैन्य अभियान को मंजूरी दी है।

यह वीडियो सेना द्वारा ही बनाया गया था और जल्‍द ही पाकिस्तानी सेना में वायरल भी हो गया। तब सैन्य प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को तत्काल इस मामले में कदम उठाने को कहा, साथ ही हाई लेवल बैठक बुलाई गई। पाकिस्तान की संघीय शीर्ष समिति ने बलूचिस्तान में सभी सक्रिय आतंकवादी समूहों के खिलाफ सैन्य अभियान को मंजूरी दी है।