---Advertisement---

पाकिस्तान की मीडिया का दावा, पाकिस्तानी एयरस्पेस में 46 मिनट तक रहा पीएम मोदी का विमान

On: August 25, 2024 7:43 AM
---Advertisement---

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट जियो न्यूज ने उड्डयन विभाग के सूत्रों के अनुसार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल किया था। पाकिस्तान नागरिक उड्डयन विभाग (PCAA) से जुड़े सूत्रों ने जियो न्यूज को बताया कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पोलैंड से नई दिल्ली जा रहा विमान पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से होकर गुजरा था। सूत्रों ने बताया कि भारतीय प्रधानमंत्री का विमान चित्राल के रास्ते पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ और इस्लामाबाद और लाहौर के ऊपर से गुजरा।

जियो न्यूज के मुताबिक पीएम मोदी के विमान ने 10 बजकर 15 मिनट पर पाकिस्तान के एयरस्पेस में एंट्री की और वह 11 बजकर 1 मिनट तक रहा। भारत ने फिलहाल इस मामले पर कुछ नहीं कहा है। भारत ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी। इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now