पाकिस्तान की करारी हार, अफगानिस्तान ने 8 विकेट से हराया, इब्राहिम शतक से चूके

On: October 23, 2023 4:31 PM

---Advertisement---
WorldCup: PAK vs AFG: क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में उलटफेरों का सिलसिला बदस्तूर जारी है, आज के मैच में भी एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है जहां अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से बड़ी हार थमा दी है। वहीं, इस करारी हार के बाद पाकिस्तान का सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने की उम्मीद खत्म हो गई है। वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को पहली बार हराया है।
हावी रहा अफगानिस्तान
अफगानिस्तान आज के मैच में खेल के दोनों विभाग (बैटिंग और बाॅलिंग) में हावी रहा, पहले बाॅलिंग करते हुए अफगानिस्तान के बाॅलरों ने अनुशासनात्मक प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 282 रनों पर रोक दिया। पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 74 रनों की पारी खेली। ओपनर बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने 58 और शादाब खान, इफ्तिखार अहमद ने 40-40 रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान की ओर से नूर अहमद ने 3, नवीन-उल-हक ने 2 और मोहम्मद नबी, अजमतउल्लाह ओमारजई ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
इब्राहिम जादरान की सेंसिबल पारी
लक्ष्य को चेज करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत बेहतरीन रही, दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया। रहमनुल्ला गुरबाज ने 65 जबकि इब्राहिम जादरान ने 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली। दोनों ओपनर्स के आउट होने के बाद मिडिल आर्डर बल्लेबाज रहमत शाह (77*) ने भी अर्धशतक जमाया। कप्तान हशमतउल्लाह शाहीदी ने भी 48* रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। ऐसी दमदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए पाकिस्तान को घर वापसी का रास्ता दिखा दिया है।
पाकिस्तान की कमजोर गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण
मजबूत गेंदबाजी यूनिट माने जाने वाली पाकिस्तानी टीम, वर्ल्डकप टूर्नामेंट में औसत नजर आई है। आज के मैच में भी कमजोर गेंदबाजी देखने को मिली, अफगानिस्तान के बल्लेबाज पूरे मैच के दौरान पाकिस्तानी बाॅलरों को निर्भीक होकर खेलते रहे और जरूरी लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया। पाकिस्तान का क्षेत्ररक्षण हमेशा की तरह आज के मैच में भी देखने को मिला, कमजोर गेंदबाजी और उपर से फिल्डर्स का विपक्षी टीम को अतिरिक्त रन देना, कई मर्तबा देखने को मिला। अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में दो बड़ी टीमें पाकिस्तान और इंग्लैंड को हराकर दो बड़े उलटफेर कर दिया है।