---Advertisement---

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जर्सी पर नहीं लिखा जाएगा ‘पाकिस्तान’ का नाम, बौखलाया PCB

On: January 21, 2025 8:53 AM
---Advertisement---

Champions Trophy 2025: 29 साल बाद पाकिस्तान पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी करने को तैयार है। हालांकि, इस टूर्नामेंट को होस्ट करने के लिए उन्हें लगातार भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा खड़ी की जा रही चुनौतियों से भी निपटना पड़ रहा है। सुरक्षा कारणों से भारत ने पाकिस्तान जाकर इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से साफ इनकार कर दिया था। जिसके बाद भारत के लिए दुबई वाला हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया था। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम पाकिस्तान को एक और झटका देने की तैयारी में है।

दरअसल ICC टूर्नामेंट में जो भी देश होस्ट रहता है उसका नाम हर टीम की जर्सी पर लिखा होता है। हालांकि, रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखवाने से मना कर दिया है। इससे पहले कथित तौर पर बीसीसीआई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया गया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मामले को लेकर ICC की ओर देख रही है और उम्मीद कर रही है कि वहां से उन्हें कुछ राहत मिलेगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी IANS से बात करते हुए कहा कि बीसीसीआई पॉलिटिक्स को क्रिकेट में ला रही है। खेल के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। हमें यकीन है कि वर्ल्ड गवर्निंग बॉडी (आईसीसी) ऐसा नहीं होने देगी और पाकिस्तान का समर्थन करेगी।”

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. वहीं टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now