पलामू : बिश्रामपुर थाना में घुस कर यूट्यूब चैनल के पत्रकारों ने जमकर हंगामा किया। पुलिसकर्मी को वर्दी उतरवाने की भी धमकी दी। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। कार और बाइक के बीच टक्कर हुई थी। पुलिस दोनों गाड़ियों को चालान के लिए थाना ले गई थी। हाथ में कैमरा, माइक और मोबाइल लेकर थाना से जबरदस्ती कार को लेकर जाने लगे थे। बाद में पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका। सभी यूट्यूबर ने जमकर हंगामा किया और पुलिस कर्मियों को वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी।
पलामू पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 353, 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया। इन सभी पर आरोप है कि पत्रकारिता का धौंस दिखाकर पुलिस द्वारा पकड़े गये गाड़ियों को छुडवाने के लिए थाना पहुंचे थे और पुलिस से उलझने लगे।