Palamu: नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासी पदाधिकारी को एसीबी ने 50000 घूस लेते दबोचा
पलामू: दूध बेचने वाले युवक से बिल भुगतान करने की एवज में रिश्वत मांग रहे नेतरहाट रेसिडेंशियल स्कूल के प्रशासी पदाधिकारी रौशन कुमार बक्सी को पलामू ACB की टीम ने ₹50000 रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच।
मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने पलामू एसीबी की टीम को सूचना दिया था कि नेतरहाट रेसिडेंशियल स्कूल में प्रशासी पदाधिकारी के जरिये दूध के पैसे भुगतान के लिए रिश्वत मांगी जा रही है।
- Advertisement -