---Advertisement---

पलामू: भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने किसानों की समस्याओं को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

On: September 1, 2025 10:28 PM
---Advertisement---

मेदिनीनगर (पलामू)। किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक प्रतिनिधि मंडल पलामू जिलाध्यक्ष अमित तिवारी के नेतृत्व में सोमवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि यूरिया खाद की कालाबाजारी पर तत्काल रोक लगाई जाए और समय पर किसानों को खाद उपलब्ध कराया जाए। जिलाध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में की जा रही वसूली पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए और किसानों को समय पर इसकी राशि मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने यह भी मांग की कि ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था हो ताकि किसान समय पर सिंचाई कर सकें। साथ ही बाजार समिति को व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से चलाने की जरूरत है ताकि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय कुशवाहा, ज्योति पांडे, जितेंद्र तिवारी, वीरेंद्र मेहता, सत्येंद्र पांडे समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now