---Advertisement---

पलामू: डॉ. भीमराव अंबेडकर की नई मूर्ति उड़ा ले गए चोर, आक्रोशित लोगों ने किया मुख्य सड़क को जाम

On: April 15, 2025 4:44 PM
---Advertisement---

पलामू: जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के खरारपर गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र के पास बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया। यह प्रतिमा अंबेडकर जयंती के अवसर पर सोमवार को स्थापित की गई थी।

मूर्ती गायब होने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मंगलवार को सड़क पर उतर आए। आक्रोशित लोगों ने जपला-छतरपुर मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया। इससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रतिमा स्थापना के समय ही भूमि को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। कुछ स्थानीय लोगों ने इस पर आपत्ति जताई थी। प्रशासन ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया था। लोगों को आशंका है कि इसी विवाद की वजह से बाबा साहब की प्रतिमा को हटाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हुसैनाबाद के सीओ पंकज कुमार, बीडीओ सुनील वर्मा और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने प्रतिमा चोरों की गिरफ्तारी और उसी स्थान पर प्रतिमा की पुनर्स्थापना की मांग की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now