पलामू: मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत कांदू मोहल्ला स्थित गैस गोदाम रोड पर शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे उस समय अफरातफरी मच गई, जब अपराधियों ने पूर्व मुखिया समेत दो लोगों को गोली मार दी।
इस सनसनीखेज वारदात में पूर्व मुखिया नवीन प्रसाद (45 वर्ष) और अजीत कुमार गुप्ता (52 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। नवीन प्रसाद को सीने में और अजीत गुप्ता को हाथ में गोली लगी है। पूर्व मुखिया नवीन प्रसाद की पत्नी नगर निगम से वार्ड पार्षद भी रह चुकी है। घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, पूर्व मुखिया नवीन प्रसाद अपने क्षेत्र में कंबल वितरण को लेकर स्थानीय लोगों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अपराधी मौके पर पहुंचे और उन्हें निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जान बचाने के लिए नवीन प्रसाद बगल की एक दुकान में घुस गए, लेकिन अपराधियों ने दुकान में घुसकर भी फायरिंग जारी रखी। इस दौरान दुकान में मौजूद दुकानदार अजीत गुप्ता को भी गोली लग गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है, जिससे गोलीबारी की पुष्टि होती है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और घटनाक्रम से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।














