ख़बर को शेयर करें।

पलामू: पलामू पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामी उग्रवादी को गिरफ्तार किया है। तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के इस उग्रवादी का नाम जीबलाल यादव उर्फ रमेश यादव उर्फ सुभाष यादव है। पुलिस ने नक्सली जीबलाल को नावा बाजार थाना क्षेत्र के तरवाडीह से गिरफ्तार किया है। जीबलाल यादव बिहार के गया जिला अंतर्गत भदवर थाना क्षेत्र के किशुनचक गांव रहने वाला है। पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली जीवन के पास से नक्सली पर्चे बरामद किए हैं। उस पर झारखंड व बिहार में कुल पांच मामले दर्ज हैं। उसे साल 2021 में पलामू के मनातू थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में गोली भी लगी थी।

पुलिस को दो अप्रैल को गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी कमांडर शशिकांत का दस्ता नावा बाजार थाना क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने वाला हैं। इसके आधार पर पुलिस टीम का गठन कर सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान पुलिस टीम को तरवाडीह पहाड़ के पास किसी के आने की भनक लगी। इस पर टीम के सदस्य पहाड़ के पीछे छुपकर उस व्यक्ति के आने का इंतजार करने लगे। जैसे ही वह व्यक्ति नजदीक आया तो टीम के सदस्यों ने घेराबंदी कर उसको हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जीबलाल यादव उर्फ रमेश यादव उर्फ सुभाष यादव बताया। उसने अपने को टीएसपीसी कमांडर शशिकांत के दस्ते का सक्रिय सदस्य बताया। उस पर बिहार सरकार ने एक लाख रुपया का इनाम रखा है। उस पर पुलिस पर हमला, जबरन वसूली और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *