झारखंड वार्ता संवाददाता
पलामू: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काराकाट गांव स्थित मध्य विद्यालय खोहरी के समीप अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान बन्दुआ निवासी मुख्तार आलम उर्फ मोकतार आलम (22 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
चैनपुर पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि काराकाट गांव के मध्य विद्यालय खोहरी के आसपास एक युवक अवैध हथियार के साथ संदिग्ध रूप से घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गश्ती दल को मौके पर भेजा। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मुख्तार आलम को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने करीब डेढ़ महीने पहले रांची के कुड्डू इलाके से अपनी सुरक्षा के लिए देशी कट्टा और गोली खरीदी थी। आरोपी ने अपनी जान को खतरा होने की बात भी पुलिस को बताई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है कि हथियार कहां से और किन परिस्थितियों में खरीदा गया।
गिरफ्तारी अभियान में थाना प्रभारी के साथ अन्य पुलिस जवान भी शामिल थे। पुलिस का कहना है कि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
पलामू: अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, देशी कट्टा बरामद














