ख़बर को शेयर करें।

पलामू: नावाजयपुर थाना क्षेत्र के कसवाखाड़ ससुराल में रह रही रेशमा देवी की संदिग्ध मौत से सनसनी मच गयी है। पति घर पर नहीं था और रेशमा चार महीना के बच्चे के साथ घर पर थी। सास खेत गई थी जब लौटी तो अच्छी की बहू बिस्तर पर तड़प रही है।सास ने आसपास के लोगों की मदद से जल्दबाजी में बहू को नावाजयपुर स्वास्थ्य केन्द्र में ले गयी। जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देख उसे MRMCH रेफर कर दिया। वहां इलाज के दरम्यान रेशमा देवी ने दम तोड़ दिया। हो गया घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

संभावना व्यक्त की जा रही है कि रेशमा ने जहर खाकर खुद आत्महत्या कर लिया।

बताया जाता है कि पांकी थाना क्षेत्र के सूरजवन निवासी 22 वर्षीय रेशमा की शादी पिछले ही 2023 में नावाजयपुर थाना क्षेत्र के कसवाखाड़ के रोहित चौहान से हुई थी।