---Advertisement---

देवघर: बाबा मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी, परिसर के मंदिरों से उतरने लगे पंचशूल

On: February 18, 2025 8:46 AM
---Advertisement---

देवघर: देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. बाबा मंदिर परिसर स्थित मंदिरों से पंचशूल उतारने की कार्रवाई शुरू हो गई है. सबसे पहले मंदिर परिसर स्थित गणेश मंदिर का पंचशूल उतारा गया.पंचशूल के दर्शन व स्पर्श के लिए परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी प्रकार क्रमवार बाकी सभी मंदिरों से पंचशूल उतारे जाएंगे. मां संध्या मंदिर, महाकाल भैरव मंदिर, हनुमान मंदिर, मां सरस्वती मंदिर से मंगलवार को पंचशूल को उतारे जाएंगे. सबसे अंत में बाबा मंदिर व माता पार्वती मंदिर के शिखर से पंचशूल उतारे जाएंगे.महाशिविरात्रि से एक दिन पहले 25 फरवरी को फाल्गुन कृष्ण द्वादशी तिथि को पंडित गुलाब नंद ओझा के निर्देशन में पंचशूलों की विशेष पूजा की जाएगी. इसके बाद सभी मंदिरों के शिखर पर पंचशूल स्थापित किर दिए जाएंगे.

मौके पर मंदिर के प्रबंधक रमेश परिहस्त, भोला भंडारी, सुबोध वर्मा आदि मौजूद थे. इस बीच देवघर एसडीओ रवि कुमार ने सोमवार को मंदिर परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने महाशिवरात्रि के दिन निकलने वाली शिव बारात की रूटलाइन में सुरक्षा समेत अन्य व्यस्थाओं व तैयारियों का जायजा लिया. उनके साथ एसडीपीओ अशोक कुमार भी थे.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now