बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड की प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी ने सोमवार को बयान जारी कर घोषणा की है कि आगामी 12 अगस्त को प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक के दौरान सभी पंचायत जनप्रतिनिधि काली पट्टी बांधकर बीडीओ के कार्यप्रणाली के खिलाफ सांकेतिक विरोध दर्ज कराएंगे। प्रखंड प्रमुख ने आरोप लगाया है कि बीडीओ द्वारा पंचायत कर्मियों का मनमाने ढंग से तबादला किया जा रहा है। मनरेगा कार्य में अन्य विभाग के कर्मियों की सेवाएं ली जा रही हैं, अवकाश स्वीकृति में पक्षपात हो रहा है। साथ ही पंचायत समिति बैठकों में पारित प्रस्तावों पर समय पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसका विरोध किया जाएगा।