---Advertisement---

सीएम चंपाई सोरेन से पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात

On: March 13, 2024 5:30 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

रांची:- राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक का नामकरण पंचायत सहायक करने, हर महीने 2500 रुपए मानदेय देने और पूर्व की भांति अन्य विभागों की तरह प्रोत्साहन राशि देने के लिए गए निर्णय को लेकर पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ, झारखंड प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन से मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात कर उनका अभिवादन, स्वागत और आभार जताया।

उन्होंने कहा कि सरकार ने उनकी लंबे समय से की जा रही मांगों को पूरा करने का काम किया है । इससे राज्य भर में कार्यरत लगभग 18 हज़ार पंचायत स्वयं सेवकों में हर्ष का माहौल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी अपने पंचायत में विकास योजनाओं को पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ धरातल पर उतारने का काम करें ताकि उसका लाभ ग्रामीणों को मिल सके। हमारा प्रयास गांव को मजबूत बनाना है क्योंकि गांव से ही राज्य को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ, झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष श्री चंद्रदीप कुमार, सचिव श्री युगल किशोर प्रसाद ,कोषाध्यक्ष श्री बाल गोविंद महतो , संरक्षक श्री प्रभात भूषण, श्री राजेश्वर बैठा और श्री संजीव प्रजापति, कार्यकारी अध्यक्ष श्री आनंद गुप्ता और श्रीमती विभा रानी के अलावा श्री मंटू कुमार, श्री वरुण कुमार, श्री रामजीवन साहू, श्री सतीश उरांव, श्रीमती नमिता देवी और श्रीमती चंपा देवी समेत सैकड़ो की संख्या में पंचायत स्वयं सेवक मौजूद थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत