---Advertisement---

चक्रवात ‘दाना’ की दहशत, 150 से अधिक ट्रेनें कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

On: October 23, 2024 3:42 AM
---Advertisement---

Cyclone Dana: ओडिशा और पश्चिम बंगाल में साइक्लोन दाना (Cyclone Dana) के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने 150 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। चक्रवात दाना का असर सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल और ओडिशा में देखने को मिलेगा। आशंका जताई जा रही है कि 25 अक्टूबर को ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से चक्रवाती तूफान दाना टकरा सकता है। वहीं चक्रवाती तूफान दाना की आशंका को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) क्षेत्र से गुजरने वाली 150 से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

मौसम विभाग के कार्यालय के अनुसार, पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। ये चक्रवाती तूफान 25 अक्टूबर को 100-110 किमी प्रति घंटे से लेकर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों को पार कर सकता है। ओडिशा और बंगाल में प्रभावित होने वाले इलाकों के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। दोनों जगहों की सरकारों ने संवेदनशील इलाकों से लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने और शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला किया है। कोस्ट गार्ड को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now