---Advertisement---

पंसस का विधायक को मांग पत्र,कहा  शोभा की वस्तु बनी ज्ञान केंद्र,विधायक का बीडीओ को कार्रवाई  का निर्देश

On: August 31, 2025 9:02 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर : बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत भवन में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना ज्ञान केंद्र वर्षों से बंद पड़ा है। इससे स्थानीय छात्र-छात्राएं शिक्षा व तकनीकी सुविधा से वंचित हैं। इसी गंभीर मुद्दे को लेकर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार को एक मांग पत्र सौंपा और तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।

छात्रों को नहीं मिल रहा ज्ञान केंद्र का लाभ
पंसस सुनील गुप्ता ने पत्र में कहा कि पंचायत भवन में ज्ञान केंद्र का उद्घाटन तो किया गया, लेकिन उसके बाद से ही यह ताले में बंद है। आलम यह है कि अधिकांश ग्रामीणों को यह तक जानकारी नहीं है कि पंचायत भवन में ज्ञान केंद्र की व्यवस्था मौजूद है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और तकनीक तक पहुंच हर छात्र का अधिकार है, मगर यह केंद्र आज केवल नाम और दिखावे तक सिमट गया है।
अधिकारियों से की गई थी शिकायत
पंसस सुनील गुप्ता ने बताया कि इस विषय में वह पहले ही उपायुक्त, उप विकास आयुक्त और प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित शिकायत दे चुके हैं। इसके अलावा पंचायत समिति की मासिक बैठक में भी इस मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
विधायक ने दिया तुरंत निर्देश
शिकायत मिलने के बाद विधायक संजीव सरदार ने तत्काल संज्ञान लिया और प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार से फोन पर बातचीत कर तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया।
वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित प्रकाश ने आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और जिम्मेदार पाए जाने वालों पर कार्रवाई भी होगी।
ग्रामीणों में नाराज़गी, आंदोलन की चेतावनी
स्थानीय लोगों का कहना है कि लाखो की लागत से बनी सरकारी योजनाएं अगर इसी तरह तालाबंदी की भेंट चढ़ती रहीं, तो छात्र-छात्राओं का भविष्य प्रभावित होगा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही ज्ञान केंद्र को खोलकर आम लोगों के लिए सुलभ नहीं कराया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now