पटना: पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर अपनी दरियादिली साबित की। बीती रात, जब वे पटना में एक शादी से लौट रहे थे, तब बेली रोड पर जगदेव पथ के पास, पिलर नंबर 9 के करीब, सड़क पर भारी भीड़ देख उनकी गाड़ी रुक गई। पास जाने पर पता चला कि बिहार सरकार लिखी एक सफारी गाड़ी ने ऑटो और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी थी। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल थे।
मौके पर मौजूद लोग पुलिस का इंतजार कर रहे थे, लेकिन पप्पू यादव ने बिना समय गंवाए खुद ही बचाव कार्य शुरू कर दिया। हालात भयावह थे, लेकिन उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर ऑटो के भीतर फंसे घायलों को निकालना शुरू किया। सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद, वे अपनी गाड़ी में डालकर IGIMS अस्पताल की ओर दौड़ पड़े।
अस्पताल पहुंचकर उन्होंने न सिर्फ घायलों के इलाज की व्यवस्था की, बल्कि डॉक्टरों और दवाओं का इंतजाम भी किया। वे घंटों तक अस्पताल में मौजूद रहे, जब तक सभी का इलाज सही तरीके से शुरू नहीं हो गया। उनकी तत्परता के चलते, कई घायलों की जान बचाई जा सकी।
पप्पू यादव की मानवता की मिसाल
यह पहली बार नहीं है जब पप्पू यादव किसी जरूरतमंद की मदद के लिए आगे आए हों। इससे पहले भी वे कई मौकों पर संकटग्रस्त लोगों की सहायता कर चुके हैं। उनके इस सराहनीय कार्य की पूरे राज्य में चर्चा हो रही है।