परसुडीह:मौत ऐसे भी आ सकती है! जैसे…!
जमशेदपुर : ‘कहा जाता है कि मौत किसी भी रूप में आ सकती है!’ ठीक इसी तरह का हादसा परसुडीह श्याम टॉकीज रोड में घटी जहां डायमंड कांच घर के मालिक विजय कुमार पोद्दार की दर्दनाक मौत हो गई और पूरे परिवार में कोहराम मच गया। इस घटना से आसपास के दुकानदार भी शोक की लहर दौड़ गई है।पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है की घटना सोमवार दोपहर की है जब तेल को लक्ष्मी नगर निवासी विजय कुमार पोद्दार अपनी कांच घर दुकान में एलमुनियम कंपोजिट पैनल निकाल रहे थे। इसी बीच बेतरतीब ढंग से रखा अल्युमिनियम कंपोजिट पैनल के कई सीट उनके ऊपर फिसल के गिर गए। इस हादसे में सीट के नीचे दबकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
जोरों की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार वहां पहुंचे और सीट से उन्हें बाहर निकाला तत्काल सदर अस्पताल ले जाए गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया इसके बावजूद परिजनों ने सोचा कि वह जिंदा है और टीएमएच अस्पताल ले गए लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी
और टेल्को के लक्ष्मीनगर निवासी विजय कुमार पोद्दार (52) की सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई. वे गोदाम में कुछ काम कर रहे थे, तभी उनके ऊपर अचानक काफी संख्या में एल्यूमीनियम कम्पोजिट पैनल (एसीपी शीट) गिर गया, जिसमें वह बुरी तरह से दब गए.घटनास्थल पर आसपास के दुकानदारों ने पहुंचकर शीट हटाकर उन्हें बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल भिजवाया. विजय पोद्दार को पहले खासमहल सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बाद में परिजन उन्हें टीएमएच अस्पताल ले गए.घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विजय पोद्दार रोज की तरह अपने काम में व्यस्त थे और गोदाम से सामान निकाल रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. हादसे के बाद
- Advertisement -