---Advertisement---

परसुडीह:हल्की आंधी और बारिश शाम से बिजली गुल,विभाग ने क्या मेंटेनेंस किया था उस पर सवाल!

On: March 17, 2025 2:31 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: हल्की हवा के झोंके और बारिश में पूर्वी सिंहभूम जिले के परसुडीह जैसे ग्रामीण क्षेत्र में शाम लगभग 5:15 से बिजली गुल हो गई है और अभी 8:00 बजने को है। बिजली का अता पता नहीं है। जबकि पूर्व में विभाग के द्वारा कहा गया था कि मेंटेनेंस किया गया है अंडरग्राउंड वायरिंग की गई है तार बदले गए हैं लेकिन इसके बावजूद हल्की आंधी बारिश में बिजली गुल होना विभाग के मेंटेनेंस पर सवाल उठ रहा है।

वैसे भी अभी गर्मी ने दस्तक दे दी है लेकिन दिनभर पावर की आंख-मिचौली जारी है। दिन भर पावर का आना जाना लगा रहता है।
अभी-अभी 8:00 बजे बिजली में खबर चलने के बाद दर्शन दे दिया अब देखना है कब तक रहता है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now