परसुडीह:हल्की आंधी और बारिश शाम से बिजली गुल,विभाग ने क्या मेंटेनेंस किया था उस पर सवाल!
जमशेदपुर: हल्की हवा के झोंके और बारिश में पूर्वी सिंहभूम जिले के परसुडीह जैसे ग्रामीण क्षेत्र में शाम लगभग 5:15 से बिजली गुल हो गई है और अभी 8:00 बजने को है। बिजली का अता पता नहीं है। जबकि पूर्व में विभाग के द्वारा कहा गया था कि मेंटेनेंस किया गया है अंडरग्राउंड वायरिंग की गई है तार बदले गए हैं लेकिन इसके बावजूद हल्की आंधी बारिश में बिजली गुल होना विभाग के मेंटेनेंस पर सवाल उठ रहा है।
वैसे भी अभी गर्मी ने दस्तक दे दी है लेकिन दिनभर पावर की आंख-मिचौली जारी है। दिन भर पावर का आना जाना लगा रहता है।
- Advertisement -