---Advertisement---

Paris Olympics 2024 Hockey: पुरूष हाॅकी क्वार्टर फाइनल में भारत की शानदार जीत, पेनल्टी शूटआउट में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

On: August 4, 2024 10:27 AM
---Advertisement---

Paris Olympics 2024 Hockey: पेरिस ओलंपिक में भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच रविवार को हॉकी का क्वार्टरफाइनल मैच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

फुल टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा। फुल टाइम तक भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह (22वें मिनट) ने गोल दागा.श। वहीं, ग्रेट ब्रिटेन की ओर से ली मॉर्टन (27वें मिनट) ने गोल किया। इसके बाद मैच शूटआउट में चला गया। इसमें भारत के लिये कप्तान हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल ने गोल किये जबकि इंग्लैंड के दो शॉट भारतीय गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने बचा लिये। भारत इस मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा था क्योंकि दूसरे ही क्वार्टर में अमित रोहिदास को रेड कार्ड दे दिया गया था जिस कारण वह पूरे मैच से बाहर हो गए थे। अगर भारत सेमीफाइनल में जीत हासिल करने में सफल रहा तो कम से कम रजत पदक पक्का कर लेगा। भारत का सेमीफाइनल मुकाबला छह अगस्त यानी मंगलवार को खेला जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now