---Advertisement---

परसुडीह: जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा ने राम मंदिर तालाब के सौंदर्यीकरण का किया शिलान्यास

On: October 8, 2024 4:30 PM
---Advertisement---

बोले दुर्गा पूजा बाद शुरू हो जाएगा काम

लोगों ने दिया साधुवाद बोले अब लोग तालाब से सुरक्षित रहेंगे

जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र मकदमपुर राम मंदिर तालाब की चहारदीवारी सह छठ पूजा घाट की सौन्दर्यीकरण का कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ।


जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने इसका शिलान्यास किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद सौंदर्यीकरण कारण का कार्य शुरू हो जाएगा।

इस मौके पर मुख्य रूप से प्रोफेसर एचपी शुक्ला, जनार्दन सिंह भरत सिंह प्रवीण सिंह उमेश दत्त पाठक योगानंद मिश्रा जमुना दुबे अनिल कुमार सहित कई महिलाएं मौजूद थी।

मौजूद सभी लोगों ने जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिंह का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह चिर परिचित मांग वर्षों से चली आ रही थी। तालाब में अक्सर लोगों के दुर्घटना होने की संभावना रहती थी और खास करके यहां छठ पर्व भी धूमधाम से मनाया जाता है इसलिए तालाब की चेहरा दिवाली कर देने से इसकी सुंदरता में चार चांद तो लग ही जाएगी और सुरक्षा की दृष्टि से भी अब महत्वपूर्ण होगा।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now