जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा हनुमान मंदिर प्रांगण से कोचाकुली होते हुए छोलागोड़ा तक सड़क का शिलान्यास जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी और जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक के कर कमलों से हुआ।
लगभग 2 किलोमीटर तक जिसकी लागत 1 करोड 27 लाख रुपए है जिसका शिलान्यास क्षेत्र के विधायक माननीय श्री मंगल कालिंदी जीएवं जिला परिषद सदस्य श्रीमती पूर्णिमा मलिक जी के उपस्थिति में नारियल फोड़कर कर किया।
इसमौके पर क्षेत्र के लोगों ने क्षेत्र के विधायक में जिला परिषद को बहुत-बहुत धन्यवाद जताया चुकी यह सड़क काफी जर्जर स्थिति में था। लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था यह सड़क का निर्माण होने से स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक ,बिलटु सरकार, मध्य हल्द्वानी पंचायत के मुखिया सालगे हांसदा,पश्चिम हल्द्वानी के वार्ड सदस्य खत्री सिरका ,मेघवाल टुडू, सनी सिंह, संजय सिंह ,पेटला ,आलोक दे चंचल बशाक, रीना सरकार,शिखा माईती, राकेश दास आदि लोग उपस्थित थे