---Advertisement---

महिलाओं की संगठन में भागीदारी से राजनीति में भी बढ़ेगी हिस्सेदारी : शिल्पी नेहा तिर्की

On: July 26, 2025 4:46 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड महिला कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम एवं सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि माननीय कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की मौजूद रहीं. इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह जी विशेष रूप मौजूद रहे.

इस मौके पर शिल्पी नेहा तिर्की द्वारा कहा गया कि जब भी आधी आबादी को सम्मान देने की बात होती है कांग्रेस का नाम सबसे पहले लिया जाता है. झारखंड में कांग्रेस कोटे के चार मंत्री पद में से दो महिला मंत्री का होना इसका प्रमाण है. जब महिलाएं पुरुषों से बराबरी की बात करती हैं , जब पुरुषों के साथ कदम ताल करने का दंभ भरती हैं तो उन्हें संगठन के मोर्चे पर भी अपनी ताकत का अहसास कराना होगा. राज्य में संगठन सृजन का कार्यक्रम चल रहा है. जब प्रदेश से लेकर ग्राम स्तर तक संगठन की मजबूती की कवायद चल रही है तब महिलाओं को संगठन में अपनी भागीदारी बढ़ानी होगी. महिलाओं की संगठन में भागीदारी से ही राजनीति में हिस्सेदारी भी बढ़ेगी. समाज में महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार और दुर्व्यवहार के खिलाफ महिलाओं को ही आवाज बुलंद करना होगा. एक महिला ही दूसरी महिला की ताकत है इस बात को समझना होगा.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now