ख़बर को शेयर करें।

रांची: चक्रधरपुर रेल मंडल में यार्ड समेत अन्य विकास कार्य के कारण 15 जुलाई से 2 अगस्त तक रेलवे लाइन ब्लॉक करेगा। इस दौरान इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस, राउरकेला मेमू, बरकाखाना-टाटा मेमू, आसनसोल-टाटा मेमू ट्रेनें 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 2 अगस्त को रद्द रहेंगी। वहीं, बड़बिल-टाटानगर मेमू 15, 22 और 29 जुलाई को रद्द रहेंगी। 2 अगस्त के बाद से ये ट्रेनें सामान्य रूप से इस रूट पर चलने लगेंगी।

इन ट्रेनों का बदला जाएगा रूट

ब्लॉक के दौरान पांच ट्रेनें टाटानगर नहीं आएंगी। इसमें उत्कल एक्सप्रेस अप-डाउन में 14, 18, 21, 25, 28 जुलाई और 1 अगस्त को टाटा के बजाय कटक, झारसुगुड़ा होकर चलेगी। साउथ बिहार एक्सप्रेस 15, 18, 22, 25, 29 जुलाई और 1 अगस्त को सीनी व कांड्रा होकर चलेगी। हावड़ा-रांची इंटरसिटी 19, 26 जुलाई व 2 अगस्त को आद्रा से खड़गपुर होकर चलेगी।