---Advertisement---

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 18 दिन रद्द रहेंगी झारखंड की 7 ट्रेनें, 5 का बदला जाएगा रूट; जानें क्या है कारण

On: July 12, 2025 2:37 AM
---Advertisement---

रांची: चक्रधरपुर रेल मंडल में यार्ड समेत अन्य विकास कार्य के कारण 15 जुलाई से 2 अगस्त तक रेलवे लाइन ब्लॉक करेगा। इस दौरान इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस, राउरकेला मेमू, बरकाखाना-टाटा मेमू, आसनसोल-टाटा मेमू ट्रेनें 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 2 अगस्त को रद्द रहेंगी। वहीं, बड़बिल-टाटानगर मेमू 15, 22 और 29 जुलाई को रद्द रहेंगी। 2 अगस्त के बाद से ये ट्रेनें सामान्य रूप से इस रूट पर चलने लगेंगी।

इन ट्रेनों का बदला जाएगा रूट

ब्लॉक के दौरान पांच ट्रेनें टाटानगर नहीं आएंगी। इसमें उत्कल एक्सप्रेस अप-डाउन में 14, 18, 21, 25, 28 जुलाई और 1 अगस्त को टाटा के बजाय कटक, झारसुगुड़ा होकर चलेगी। साउथ बिहार एक्सप्रेस 15, 18, 22, 25, 29 जुलाई और 1 अगस्त को सीनी व कांड्रा होकर चलेगी। हावड़ा-रांची इंटरसिटी 19, 26 जुलाई व 2 अगस्त को आद्रा से खड़गपुर होकर चलेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now