पटना: पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल पर मरीज के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टर उनके 10 महीने के मृत बच्चे का इलाज करते रहे और पैसे एंठते रहे। जब शव से दुर्गंध आने लगी तो उन लोगों ने मृत बच्चे को दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया।
10 महीने के मृत बच्चे की मां अनिमा ने आरोप लगाया कि मेरे बच्चे की मौत के बाद भी उसे जिंदा बता कर पैसा लिया गया है। हद तो तब हो गयी, जब बच्चे के शव से दुर्गंध आने लगी। इसके बाद उसे जिंदा बता कर दूसरी जगह ले जाने के लिए कहा गया। जब दूसरे अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचे, तो वहां के डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे की मौत 48 घंटे पहले ही हो चुकी है।
इसके बाद नाराज परिजनों ने अस्पताल में पहुंच कर जमकर बवाल काटा। परिजनों ने वहां तोड़फोड़ की और आरोप लगाया कि मृत बच्चे के इलाज के नाम पर उनसे पैसे ऐंठे गए। इधर अस्पताल में बवाल की सूचना मिलने पर गांधी मैदान थाने की पुलिस भी वहां पहुंची। हालांकि, परिजनों ने थाने में आवेदन देने से इनकार कर दिया। परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों की डिग्री पर सवाल उठाए हैं। परिजनों ने यह भी मांग की है कि अस्पताल प्रशासन उनसे माफी मांगे।