---Advertisement---

पटना: मृत बच्चे का 3 दिनों तक इलाज करते रहे डॉक्टर, दुर्गंध आने पर जिंदा बताकर किया रेफर

On: March 23, 2025 9:36 AM
---Advertisement---

पटना: पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल पर मरीज के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टर उनके 10 महीने के मृत बच्चे का इलाज करते रहे और पैसे एंठते रहे। जब शव से दुर्गंध आने लगी तो उन लोगों ने मृत बच्चे को दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया।

10 महीने के मृत बच्चे की मां अनिमा ने आरोप लगाया कि मेरे बच्चे की मौत के बाद भी उसे जिंदा बता कर पैसा लिया गया है। हद तो तब हो गयी, जब बच्चे के शव से दुर्गंध आने लगी। इसके बाद उसे जिंदा बता कर दूसरी जगह ले जाने के लिए कहा गया। जब दूसरे अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचे, तो वहां के डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे की मौत 48 घंटे पहले ही हो चुकी है।

इसके बाद नाराज परिजनों ने अस्पताल में पहुंच कर जमकर बवाल काटा। परिजनों ने वहां तोड़फोड़ की और आरोप लगाया कि मृत बच्चे के इलाज के नाम पर उनसे पैसे ऐंठे गए। इधर अस्पताल में बवाल की सूचना मिलने पर गांधी मैदान थाने की पुलिस भी वहां पहुंची। हालांकि, परिजनों ने थाने में आवेदन देने से इनकार कर दिया। परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों की डिग्री पर सवाल उठाए हैं। परिजनों ने यह भी मांग की है कि अस्पताल प्रशासन उनसे माफी मांगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now