---Advertisement---

पतरातू: विधायक रोशन लाल चौधरी ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

On: June 3, 2025 1:13 PM
---Advertisement---

पतरातू: पतरातू प्रखंड अंतर्गत पतरातू के राम मंदिर बाजार टांड में मंगलवार को बिजली के 200 केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन विधायक रोशन लाल चौधरी ने विधिवत पूजा-अर्चना व नारियल फोड़ कर किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि वह ग्रामीणों की हर मूलभूत सुविधा बहाल करने के लिए काम करेंगे, जो भी समस्याएं उनकी संज्ञान में आयेंगे उसे पूरे दायित्व के साथ पूरा करेंगे। ट्रांसफार्मर उद्घाटन के पूर्व विधायक रोशन लाल चौधरी को ग्रामीणों ने माला पहनाकर व बुके देकर स्वागत भी किया।

मौके पर आजसू केंद्रीय सदस्य अशोक पाठक, आजसू जिला सह सचिव अजय रवि, संजय रवानी, डॉक्टर चांदसी, प्रमोद पाठक, मनोज साहू, मुरारी पांडे, लव पांडे, सूनील गुप्ता, शंभू, अंकित, पंकज, धीरेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now