पतरातू: पतरातू प्रखंड अंतर्गत पतरातू के राम मंदिर बाजार टांड में मंगलवार को बिजली के 200 केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन विधायक रोशन लाल चौधरी ने विधिवत पूजा-अर्चना व नारियल फोड़ कर किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि वह ग्रामीणों की हर मूलभूत सुविधा बहाल करने के लिए काम करेंगे, जो भी समस्याएं उनकी संज्ञान में आयेंगे उसे पूरे दायित्व के साथ पूरा करेंगे। ट्रांसफार्मर उद्घाटन के पूर्व विधायक रोशन लाल चौधरी को ग्रामीणों ने माला पहनाकर व बुके देकर स्वागत भी किया।
मौके पर आजसू केंद्रीय सदस्य अशोक पाठक, आजसू जिला सह सचिव अजय रवि, संजय रवानी, डॉक्टर चांदसी, प्रमोद पाठक, मनोज साहू, मुरारी पांडे, लव पांडे, सूनील गुप्ता, शंभू, अंकित, पंकज, धीरेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद थे।