सिल्ली:- सिल्ली प्रखंड पीडीएस डीलर संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र यादव के नेतृत्व में क्षेत्र के राशन डीलरों ने गोदाम के डीएसडी संवेदक मनीष कुमार साव द्वारा अक्टूबर माह के राशन नहीं पहुंचाने को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि प्रखंड के कुल 19 राशन डीलरों में अक्टूबर माह का राशन नहीं दिया गया है। जिसमें जितेंद्र यादव, जगदीश चंद्र महतो, राशबिहारी सिंह मुंडा, सत्येन्द्र नारायण भगत, अलका देवी, घनेश्याम रविदास, प्रभा देवी , त्रिलोचन सिंह मुंडा, शिवशंकर चौधरी, किशोरी प्रसाद महतो, राम सुंदर साहू, कस्तूरबा महिला समिति कारियाडीह, सीमा महिला समूह हड़वाडीह, श्रीप्रसाद कुम्हार, रामकृष्ण गुप्ता, निल कमल गुप्ता, विरेन्द्र यादव, रामप्रसाद गुप्ता, शंकर सिंह शामिल है। वहीं ज्ञापन में कहा गया कि पिछले 10 अक्टूबर को आयोजित पीडीएस दुकानदारों की बैठक में विधायक एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी के समक्ष डीएसडी ने कहा था कि सभी राशन डीलरों के दुकान पर अनाज पहुंचाकर एवं तौल कर दुंगा। परन्तु अभी तक अनाज की आपूर्ति नहीं हुई है। दुर्गा पूजा एवं छुट्टी को देखते हुए हमें समय पर अनाज आपुर्ती की जाए। जिससे हम सभी कार्डधारीयों को दुर्गा पूजा के पूर्व अनाज दे सके।अगर हमें दुर्गा पूजा के पूर्व अनाज नहीं मिलता है एवं इसको लेकर लाभुकों के बीच किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो इसका जवाबदेही विभाग की होगी। बीएसओ अनुप कमल ने आश्वासन देते हुए कहा कि सभी डीलरों के दुकान पर जल्द ही राशन उपलब्ध कराया जाएगा।
बताया जाता है कि प्रखंड में 79 डीलर मौजूद हैं। इसमें से 60 डीलरों को अक्टूबर माह का राशन गोदाम में उपलब्ध कराया गया है। वहीं डीलरों ने बताया कि पिछले दिनों विधायक सुदेश कुमार महतो के उपस्थिति में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने डीएसडी संवेदक को सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि पीडीएस दुकानदारों के दुकान में राशन पहुंचाकर एवं तौल कर दें। बावजूद डीएसओ के निर्देश का अवहेलना करते हुए डीएसडी द्वारा डीलरों को गोदाम से राशन उठाव का दबाव दिया जा रहा है।