मुरी:- राजकिय रेल थाना परिसर में शुक्रवार को आगामी दुर्गा पूजा को शांति पूर्ण मनाने को लेकर शांति समिति कि बैठक की गई। बैठक कि अध्यक्षता राजकीय रेल थाना रांची इंस्पेक्टर प्रदीप मिंज के द्वारा किया गया। बैठक में पूजा को शांति पूर्ण एवं सोहार्द पूर्ण तरीके से मनाने को लेकर चर्चाएं कि गई। सभी कमिटी के सदस्यों ने अपने अपने विचारों को रखा साथ ही पार्किंग कि व्यवस्था,बाइक चेकिंग ,शराब बंदी ,रेलव क्वार्टरों के समीप स्ट्रीट लाइट कि व्यवस्था, गंदगी कि सफाई समेत और भी कई तरह के बातों को रखा गया। राजकीय रेल थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि हमारे तरफ से जो भी सहयोग होगा हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर आरपीएफ ओसी संजीव कुमार,एस आई पवन कुमार, ओपी थाना एस आई आशीष रंजन, रंजन कुमार समेत नॉर्थ सेटलमेंट दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश रवानी, नकुल महतो, संतोष तंतुबाइ,श्री श्री वैष्णवी दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष तुलसी महतो,श्री दुर्गा पूजा समिति बी टाइप के अध्यक्ष हारु मुखर्जी,काजल बनर्जी समेत कमिटी के दर्जनों सदस्य मौजूद थे।