---Advertisement---

बिशुनपुरा: होली व रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

On: March 8, 2025 11:45 AM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा थाना परिसर में दिनांक 8 फरवरी दिन शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में आगामी होली पर्व एवं रमजान त्योहार को लेकर दोनों समुदायों के बीच शांति समिति की बैठक किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि होली एवं रमजान दोनों त्योहार आपसी भाईचारे का त्योहार है। इसलिए हम सभी लोग यह दोनों त्योहारों को देखने हुए शांति एवं भाईचारे के साथ त्योहार को मनाएंगे। जिससे हमारे बिशुनपुरा का नाम रौशन हो और कोई गलत संदेश न जाए।

वहीं थाना प्रभारी राहुल सिंह ने शांति समिति बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थाना क्षेत्र से आए ग्रामीणों से बारी बारी से होली एवं रमजान पर्व को किस प्रकार शांति एवं सुसज्जित तरीके से मनाएं इस पर चर्चा किया गया। वहीं उन्होंने कहा कि होली एवं रमजान पर्व को लेकर थाना क्षेत्र में शराबियों एवं मनचलों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। वहीं होली में डीजे साउंड पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी भी अफवाह सूचना को फैलाने से हम सभी को बचना है। जिससे शांतिपूर्ण त्योहार मनाने में कोई आंच न आए। वहीं शांति समिति बैठक के उपरांत थाना परिसर में होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर आपसी एवं भाईचारे का संदेश दिया।

मौके पर उक्त सहित थाना प्रभारी राहुल सिंह, जेएसआई मित्तुल्लाह खान, जेएसआई रंजित कुमार, एएसआई अजीत शुक्ला, एएसआई संजय महतो, एएसआई मनोज पांडेय, एएसआई मुकेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि पुलस्त शुक्ला, भाजपा विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी जितेन्द्र दीक्षित, बिशुनपुरा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भुनेश्वर राम, बिशुनपुरा मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव, विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, आलम अंसारी, अमहर पंचायत मुखिया ललित नारायण सिंह उर्फ ददन सिंह, व्यवसाई संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, नवल पाल, ऐनुल अंसारी, लतीफ़ अंसारी, दयाशंकर राम, गोपाल राम, हसमत अंसारी, श्री विष्णु मंदिर विकास समिति अध्यक्ष नारायण शर्मा, सचिव गौरीशंकर प्रसाद गुप्ता, सुशील गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now