---Advertisement---

बकरीद को लेकर बिशुनपुरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

On: June 4, 2025 2:27 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): 4 जून दिन बुधवार को बिशुनपुरा थाना परिसर में बिशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार के अध्यक्षता में बकरीद त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें बकरीद का पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया।

वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि बकरीद सुख, शांति और भाईचारे का प्रतीक है। आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए एक दूसरे का त्यौहार का हम सभी को सम्मान करना चाहिए। वहीं बैठक में इस विषय में बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह ने कहा कि किसी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं दें। अगर किसी भी तरह का भड़काऊ वीडियो ऑडियो या आपत्तिजनक मैसेज आता है तो सूचना तुरंत पुलिस को दें। उस पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। बकरीद पर्व के दिन पुलिस पूरे दिन गश्ती कर शांति व्यवस्था बनाए रखेगी।

बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों ने कहा कि मुस्लिम का पर्व हो या हिंदुओं का सभी पर्व को आपस में भाईचारे का साथ मनाया जाता है। त्योहार को शांति और सौहार्द के साथ मनाने में बहुत आनंद मिलता है।

मौके पर उक्त सहित जेएसआई मिन्तुल्लाह खान, जेएसआई रंजीत कुमार, एएसआई मुकेश कुमार, एएसआई मनोज पांडेय, एएसआई अजीत कुमार, एएसआई संजय महतो, व्यावसायिक संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, बीडीसी भर्दुल चंद्रवंशी, सरांग पंचायत मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह, अमहर खास पंचायत मुखिया ललित नारायण सिंह, बिशुनपुरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव, बीजेपी विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, बलराम पासवान, आलम बाबु, लतीफ अंसारी, नवल पाल, हसमत अंसारी, असरफ अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now