---Advertisement---

गारू में दीपावली व छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

On: October 15, 2025 8:55 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

गारू (लातेहार): आगामी दीपावली और छठ पर्व को लेकर बुधवार को गारू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा और थाना प्रभारी पारसमणी ने संयुक्त रूप से की।बैठक में अंचलाधिकारी ने कहा कि दीपावली और छठ जैसे बड़े पर्व शांति, सद्भाव और भाईचारे के प्रतीक हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी समुदाय आपसी सहयोग और सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं। प्रशासन की ओर से स्पष्ट निर्देश दिया गया कि दीपावली के दौरान जुआ, ताश खेलने तथा अनुचित पटाखा व्यापार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्तियों को जेल भेजा जाएगा।थाना प्रभारी पारसमणी ने बताया कि पटाखा विक्रेताओं को केवल निर्धारित सुरक्षित स्थल पर ही दुकान लगाने की अनुमति दी जाएगी। वहीं, छठ पर्व पूर्ववत परंपरा के अनुसार कोयल नदी तट पर संपन्न कराने का निर्णय लिया गया है।बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता और बिजली की आपूर्ति पर भी विशेष चर्चा हुई। अधिकारियों ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि त्योहारों से पहले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएं।

बैठक में भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक राजबीर कुमार भगत, मुखिया सुनेश्वर सिंह, शिवशंकर सिंह, पवन कुमार, सुरेंद्र  ठाकुर, जुगेंद्र  उरांव, मोहनलाल, मिथलेश कुमार तौकीर सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now