नगर उंटारी थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न,अशांति पैदा करने वालों पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर

ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– रामनवमी व ईद पर्व को लेकर सोमवार को नगर ऊंटारी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों एवं दोनों समुदाय के गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह ने बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों के सदस्यों से रामनवमी के उपलक्ष्य पर जुलूस निकालने को लेकर रूट की जानकारी ली और साथ ही समय सीमा के अंदर जुलूस निकालने पर चर्चा किया। बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने पर्व को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में उपस्थित रहकर पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न करने का आश्वासन दिया। पूजा के दौरान अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने एवं दूसरे समुदायों के धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखना निर्धारित रूट पर अखाड़ा जुलूस निकालने, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस वालों के तैनाती करने तथा स्थानीय लोगों का सहयोग लेने एवं असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखना पर विचार विमर्श किया गया।

शोभा यात्रा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य,अवैध शराब पर पाबंदी : इंस्पेक्टर

बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह ने कहा कि श्री बंशीधर नगर की परंपरा रही है कि सभी धर्म संप्रदाय के लोग मिलजुल कर सभी पर्व त्यौहार मनाते हैं। इस परंपरा को बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान ऐसा कोई भी कार्य नहीं होना चाहिए कि दूसरे समुदाय के लोगों को परेशानी या तकलीफ महसूस हो। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव को लेकर आचार संहिता धारा 144 लागू है। इसे ध्यान में रखते हुए कोई भी व्यक्ति शोभायात्रा के दौरान किसी प्रकार के घातक हथियार नहीं रखेंगे, कोई भी नशे में नहीं रहेगा, किसी भी राजनीतिक पार्टी का प्रचार नहीं करेंगे, भक्ति के अलावा अन्य गाने नहीं बजाएं जाएंगे। शोभा यात्रा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन तात्पर्य है।

क्षेत्र में विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी जगह-जगह तैनात रहेंगे और उपद्रवियों पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने एवं किसी प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन को सूचित करने को कहा। ताकि किसी अप्रिय घटना घटना से पूर्व प्रशासन उसे पर अंकुश लगा सके। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। ऐसे लोगों को पुलिस चिन्हित कर अग्रेषित कार्रवाई करेगी। कहा कि शरारती तत्वों के लोगों के द्वारा बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। पर्व को लेकर क्षेत्र में अधिकारी गश्ती करते रहेंगे। इंस्पेक्टर रतन सिंह ने क्षेत्र वासियों को रामनवमी एवं ईद पर्व की अग्रिम बधाई देते हुए दोनों पर्व आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है।

बैठक में इनकी रही मौजूदगी

शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे,नगर प्रबंधक प्रमय मंडीलवार, डॉ कैसर आलम,पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय,अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता,लक्ष्मण राम,अमरनाथ पांडेय,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अमर राम,आप नेता मंटू पांडेय,चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव गोपाल प्रसाद जायसवाल, समाजसेवी हजारी प्रसाद,शरफ्रस्त शमीम खान,सदर तौहीद खान,तस्लीम ख़ान,पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद, मो कलम खान, मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र प्रसाद, श्रीराम सेना अध्यक्ष रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू, बजरंग दल अध्यक्ष उत्कर्ष कुमार, हिंदू सेना अध्यक्ष विनीत कुमार शरद, पूर्व मुखिया अजय प्रसाद, वार्ड पार्षद नीरज कुमार,अनूप निराला,विनोद कसेरा,राजन सोनी सहित बड़ी संख्या में दोनों समुदाय के गणमान्य लोग मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह व संचालन अमरनाथ पांडेय ने किया।

Video thumbnail
गुरु कथित टोटी चोर और चेला जियाउर रहमान उर्फ वर्क निकाला बिजली चोर! मामला दर्ज!
03:00
Video thumbnail
सत्या पासवान हत्याकांड: बंशीधर नगर के व्यापारियों से रंगदारी वसूली की साजिश बेनकाब,दो आरोपी गिरफ्तार
02:37
Video thumbnail
JSSC/CGL मामले में हिरासत में छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो कोतवाली थाना से रिहा, सुनिए क्या कहा..?
02:27
Video thumbnail
Garhwa : अंधविश्वास ने ले ली वृद्ध की जान,नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार..जेल
01:41
Video thumbnail
रिटायर्ड रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन ने मनाया पेंशनर्स डे, ऐसे! मेंबर्स बोले...!
06:26
Video thumbnail
श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र में कूड़ा प्रबंधन में नहीं कर रहे सुधार, हर जगह कचरे का अंबार : शैलेश
02:30
Video thumbnail
मईया सम्मान की राशि नहीं देने के बजाय भैया पर लाठीजार्च कर रही सरकार,भाजपा ने "अनंत"पर कही बड़ी बात
03:46
Video thumbnail
पलामू सांसद बीडी राम ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान जनजातीय पर्यटन को बढ़ावा देने को सवाल पूछा
03:42
Video thumbnail
विधायक की कार्यशैली पर नजर रखे जनता, 5 वर्ष गढ़वा वासियों का बर्बाद ना करें विधायक सतेंद्रनाथ- धीरज
05:09
Video thumbnail
गिरफ्तारी के बाद चंद घंटों में ही Allu Arjun को हाई कोर्ट से मिली जमानत, देखें VIDEO
01:37
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles