गढ़वा :- मझिआंव स्थानीय थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर दोनों समुदायों के बीच शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से अंचलाधिकारी सह दंडाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता ने किया। अंचलाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता ने शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाई चारे के साथ मनाने का अपील किया।
उन्होंने कहा कि भ्रामक तथा अफवाह खबरों से बचे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई तरह के भ्रामक खबरें फैलाई जाती है इसलिए किस संप्रदायिक भावना भड़काने एवं दो समुदायों के बीच विवाद उत्पन्न हो इससे हम सभी को बचने की जरूरत है। मोहर्रम जुलूस के दौरान छोटी मोटी बातों पर ध्यान ना दें। वहीं उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश कुमार भास्कर ने कहा कि यदि असामाजिक तत्वों के द्वारा संप्रदाय के भावना भड़काने एवं समाज में एक विशेष जाति के प्रति भ्रामक न्यूज़ फैलाई जाती है तो उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो ने कहा कि मोहर्रम जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह पहली नजर रखेगी। उन्होंने कहा कि कुछ मनचले लोग जो कार्यक्रमों में विवाद उत्पन्न करना चाहते हैं वह सतर्क हो जाए। कार्यक्रम में बाधा ना बने। नहीं तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में पूर्व मुखिया शेख अमरूद्दीन, अशोक कमलापुरी, युवा समाजसेवी मारुति नंदन सोनी तथा दोनों समुदायों के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।