---Advertisement---

दुर्गा पूजा को लेकर रमना थाना परिसर में  शांति समिति की बैठक संपन्न

On: September 20, 2025 8:05 PM
---Advertisement---

रोहित रंजन


रमना (गढ़वा): रमना थाना परिसर में शनिवार को दुर्गा पूजा की तैयारी और शांति व्यवस्था को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जीप अध्यक्ष शांति देवी ने की।

शांति देवी ने कहा कि “दशहरा एक महान पर्व है जिसे हमें मिलजुलकर मनाना चाहिए। पूजा के दौरान भीड़-भाड़ से किसी को परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन और हम सभी को सजग रहना होगा।”

प्रमुख करुणा सोनी ने कहा कि दशहरा पूजा को सफल बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने समिति के सक्रिय सदस्यों से सतर्क रहने और मोबाइल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से सावधान रहने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि साइबर सेल की निगरानी में सभी ग्रुप रहेंगे और अफवाह फैलाने व उसे फॉरवर्ड करने वाले समान रूप से दोषी माने जाएंगे।

प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास पांडेय ने आपसी शांति और सौहार्द बनाए रखने पर जोर देते हुए पंडालों में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था करने की अपील की। वहीं विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा ने कहा कि दशहरा असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। उन्होंने सभी पूजा समितियों को पंडालों में पर्याप्त रोशनी और सुचारू आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा तथा सोशल मीडिया पर सतर्क रहने की अपील की।

थाना प्रभारी आकाश कुमार ने कहा कि असामाजिक तत्वों की हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। गश्ती बढ़ाई जाएगी और किसी भी प्रकार की अनहोनी की तत्काल सूचना पुलिस को देने का आग्रह किया गया, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।

बैठक में सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार, विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर मेहता, कर्णपुरा मुखिया धर्मेंद्र पांडेय, रमना मुखिया दुलारी देवी, जसवंत पासवान, पप्पू साह, नसीरुद्दीन अंसारी, चुनु सिंह, सिलीदाग मुखिया अनीता देवी, बहियार खुर्द मुखिया सोनी देवी, बुल्का मुखिया अनीता देवी, कर्णपुरा मुखिया अजीत कुमार पांडेय समेत कई जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

इस अवसर पर गुलाम अली अंसारी, बिरेंची पासवान, बीरेंद्र बैठा, संतोष साह, अनमोल सोनी, डॉ पारस नाथ,नंदू साह, सुनील गुप्ता, मुन्ना सिंह, रामकेवल पासवान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now