---Advertisement---

बिशुनपुरा में रामनवमी एवं ईद पर्व को लेकर शांति समिति के बैठक संपन्न,असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर

On: April 8, 2024 9:50 AM
---Advertisement---

अजित कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा):– रामनवमी एवं ईद उल फितर पर्व को लेकर थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति कि बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों समुदायों के गणमान्य लोग मौजूद थे। बैठक में आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक पर्व को मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पर्व के दौरान आयोजित जुलूस में शांति बहाल करने पर चर्चा किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी संदीप मद्धेशिया ने कहा कि रमजान का त्यौहार चल रहा है इसी दौरान रामनवमी पर्व भी है। हम सब इस तरह त्योहार मनाएं कि किसी दूसरे को दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा कि पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। हर साल की तरह इस बार भी प्रखंड क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी।

अंचलाधिकारी ने प्रखंड वासियों को रामनवमी एवं ईद पर्व की अग्रिम बधाई देते हुए दोनों पर्व आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है।

थाना प्रभारी राहुल सिंह ने कहा कि रामनवमी एवं ईद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन तात्पर्य है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने एवं किसी प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन को सूचित करने को कहा। ताकि किसी अप्रिय घटना से पूर्व प्रशासन उसे पर अंकुश लगा सके। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों को किसी भी हाल में नहीं बक्शा जाएगा।

उन्होंने कहा कि रामनवमी के समय शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर गाड़ी सीज कर लिया जाएगा। पर्व के दौरान शरारती व असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पर्व के उत्सव की भावना को खराब करने की कोशिश की तो उन्हें कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। शराब के कारण किसी भी कीमत पर माहौल नहीं बिगाड़ना चाहिए। किसी भी डीजे संचालक या कार्यक्रम आयोजन को आपत्तिजनक, भड़काऊ और अश्लील गाने नहीं बजाना चाहिए।

मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप देव, सांसद प्रतिनिधि पुलस्त शुक्ला,विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, जेएसआई अमित प्रशांत, एएसआई संजय महतो,जितेंद्र दीक्षित, गढ़वा जिला धर्माचार्य राधेश्याम पांडे, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, व्यवसाय संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, प्रमुख प्रतिनिधि चंदन कुमार मेहता, विशुनपुरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव, अमर पंचायत मुखिया ललित नारायण सिंह, पिपरी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान, पतिहारी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना अंसारी, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि बलराम पासवान, युवा समाजसेवी आलम बाबू, भुवनेश्वर राम, नवल किशोर गुप्ता, अभिजीत सिंह, जितेंद्र कुमार, राजू ठाकुर, जितेंद्र गुप्ता सहित दोनों समुदाय के गणमान्य लोग मौजूद थे। बैठक कि अध्यक्षता बिशुनपुरा अंचलाधिकारी संदीप मद्धेशिया ने किया जबकि संचालन विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा ने की।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित

श्री बंशीधर नगर में स्थानांतरित इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह को भावपूर्ण विदाई, जितेंद्र कुमार आजाद का हुआ स्वागत