बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में आगामी रामनवमी, ईद एवं सरहुल पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने शांति एवं सद्भावना से सभी त्योहारों को सम्पन्न करने की बात कही। वहीं बैठक में रामनवमी जूलूस को रूट चार्ट के अनुसार समयानुसार भ्रमण कर सम्पन्न करने की बात कही गई। वहीं उपस्थित लोगों ने बताया कि हर वर्ष की भांति रामनवमी के पहले गांधी चौक पर शस्त्र पूजन की जाती है एवं रामनवमी के सभी अखाड़े का मिलान गांधी चौक पर किया जाता है।
वहीं बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जूलूस में डीजे साउंड पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगी तथा भड़काऊं गाने नहीं बजाने होंगे। जिससे एक दूसरे को ठेस पहुंचे। वहीं थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि किसी भी आपत्तिजनक कंटेंट को सोशल मीडिया पर फैलाने से बचना है। वहीं त्योहार के दौरान पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाएगी। वहीं उन्होंने बैठक में आए थाना क्षेत्र के ग्रामीणों से बारी बारी से रामनवमी जूलूस के बारे में व उसके रूट चार्ट के बारे में जानकारी लिया। वहीं बैठक में ग्राम पतिहारी से आए ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी के समक्ष पतिहारी देवी धाम स्थल के पूजन हेतु कई वर्षों से चल रहे विवादों के बारे में बताया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इस समस्या को दूर किया जाएगा।
मौके पर बैठक में उक्त सहित जेएसआई रंजित कुमार, एएसआई अजीत शुक्ला, एएसआई हरि गोप, अंचल प्रधान सहायक अमल सिंह, व्यवसाई संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, संजय गुप्ता, कृष्णा विश्वकर्मा, जितेन्द्र दीक्षित, ऐनुल अंसारी, सुदामा राम, आलम अंसारी, राधेश्याम पांडेय, पिपरी कला पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान, बिशुनपुरा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भुनेश्वर राम, समाजसेवी बलराम पासवान, लतीफ़ अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।