---Advertisement---

मुहर्रम को लेकर बिशुनपुरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

On: July 2, 2025 9:14 AM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा): बिशुनपुरा थाना परिसर में आगामी मुहर्रम त्योहार को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में दोनों समुदायों के साथ शांति समिति की बैठक की गई। मुहर्रम त्यौहार को लेकर मुख्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया।

वहीं बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि डीजे साउंड पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा एवं भड़काऊं गाने नहीं बजाने होंगे। वहीं उन्होंने बिजली के तार से अलग रहने एवं निर्धारित रूट से ही जुलूस का आवागमन करने की बात कही।

मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी राहुल सिंह ने कहा कि मुहर्रम त्योहार शांति और भाईचारे का त्यौहार है, जिसे शांति एवं सौहार्दपूर्वक हम सबको मनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि त्योहार में शोर शराबा नहीं करना है, जिससे हम सबकी छवि खराब हो। उन्होंने कहा कि शोर शराबा करने वाले बक्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि मुहर्रम त्योहार को शांतिपूर्वक सभी लोग आपस में मिल जुलकर सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा मुहर्रम त्योहार को लेकर आसामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। आपत्तिजनक पोस्ट को बिना सत्यता जाने उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचना है तथा ऐसी कोई सूचना आती है तो उसकी जानकारी थाना को दें। वहीं लोगों की मांग के अनुसार थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र में ज्यादा गश्ती करने की बात कही।

शांति समिति के बैठक में उक्त सहित जेएसआई रंजीत कुमार, जेएसआई मिन्तुल्लाह खान, सांसद प्रतिनिध पुलस्त शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह, आलम अंसारी, संजय गुप्ता, व्यवसाई संघ प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, भाजपा नेता कृष्णा विश्वकर्मा, अमहर खास पंचायत मुखिया ललित नारायण सिंह उर्फ ददन सिंह, पंचायत समिति सदस्य भरदूल चंद्रवंशी, अन्य डीजे संचालक तथा दोनों समुदाय के अन्य लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now