---Advertisement---

गढ़वा: मुहर्रम को लेकर बिशुनपुरा थाना में शांति समिति की बैठक, शांति और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील

On: July 14, 2024 10:53 AM
---Advertisement---

बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा थाना परिसर में मुहर्रम त्यौहार को लेकर दोनों समुदायों के बीच शांति समिति की बैठक किया गया। वहीं आगामी मुहर्रम त्यौहार को लेकर मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की किया गया। वहीं मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी राहुल सिंह ने कहा कि मुहर्रम त्योहार शांति और भाईचारे का त्यौहार है, जिसे शांति एवं सौहार्दपूर्वक हम सबको मनाने की जरूरत है।

वहीं उन्होंने कहा की इस दौरान हम सब को किसी तरीका का शोर शराबा नहीं करना है, जिससे की हम सबका छवि खराब हो। वहीं उन्होंने कहा कि कोई भी लोग शोर शराबा किए जाने पर बक्से नहीं जाएंगे। इसलिए उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि मुहर्रम त्योहार शांतिपूर्वक सब कोई आपस में मिल जुलकर सफल बनाएं। आप सभी लोग पर्व को शांति से और भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा मुहर्रम त्यौहार को लेकर सभी आसामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी।

वहीं शांति समिति के बैठक में ब्लॉक प्रमुख दीपा कुशवाहा, सांसद प्रतिनिधि पुलस्त शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, थाना प्रभारी राहुल सिंह, अंचल निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, बीडीसी प्रतिनिधी भुनेश्वर राम, विश्व हिंदु परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, पूर्व जिला परिषद् प्रतिनिधि ऐनुल अंसारी, प्रमुख प्रतिनिधि चंदन कुमार मेहता, हसमत अंसारी, रमेश दास, पतिहारी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना अंसारी, उप प्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल सहित थाना क्षेत्र के कई लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now