ख़बर को शेयर करें।

सूरज वर्मा

केतार (गढ़वा) :– रामनवमी,छठ महापर्व एवं ईद पर्व को लेकर थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति कि बैठक आयोजित कि गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी सावित्री कुमारी,थाना प्रभारी रौशन कुमार सहित दोनों समुदायों के गणमान्य लोग मौजूद रहे। बैठक के दौरान सभी लोगों को रामनवमी, छठ व ईद पर्व को शांति और सोहार्दपूर्ण तरीके के साथ मनाने को लेकर दोनों समुदाय के लोगों अपना अपना विचारों रखा। इस दौरान सभी से क्षेत्र में रामनवमी और सरहुल जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए राय मांगी गई। वही बैठक में सभी समुदाय के लोगों ने दोनों धर्म के पर्व त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही पूजा के दौरान अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने एवं दूसरे समुदायों के धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखने निर्धारित रूट पर अखाड़ा जुलूस निकालने, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बलों की तैनाती करने तथा स्थानीय लोगों का सहयोग लेने एवं असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखने पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ सावित्री कुमारी ने कहा के यहां की परंपरा रही कि सभी धर्म संप्रदाय के लोग मिलजुलकर सभी पर्व त्यौहार मनाते हैं इस परंपरा को बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता धारा 144 लागू है ऐसे ध्यान में रखते हुए कोई भी व्यक्ति पर्व के दौरान किसी प्रकार के घातक हथियार नहीं रखेंगे, कोई भी नशे में नहीं रहेगा, किसी प्रकार की राजनीतिक पार्टी का प्रचार प्रसार नहीं करेंगे, काम साउंड पर डीजे बॉक्स बजाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन तात्पर्य है। उन्होंने प्रशासन को सहयोग करने के साथ-साथ आपसी भाईचारे के बीच पर्व मनाने की अपील की।

थाना प्रभारी रोशन कुमार ने अफवाह पर ध्यान नहीं देने एवं किसी प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन को सूचित करने को कहा। ताकि किसी अप्रिय घटना घटने से पूर्व प्रशासन उस पर अंकुश लगा सके। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। ऐसे लोगों को पुलिस चिन्हित कर अग्रेषित कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि पर्व को लेकर क्षेत्र में पुलिस गस्त करते रहेंगे। क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। थाना प्रभारी ने क्षेत्र वासियों को रामनवमी एवं ईद पर्व की अग्रिम बधाई देते हुए दोनों पर्व आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की है।

शांति समिति की बैठक में मुखिया मूंगा साह,प्रमोद कुमार, श्याम सुंदर बैठा, मुन्नी देवी, हेमंत पाठक, अजय वर्मा, मनोरंजन प्रसाद गुप्ता, हकीमुद्दीन अंसारी, त्रिपुरारी सिंह, रामविचार साहू, राजू सिंह, प्रद्युमन प्रसाद, रविंद्र पासवान, गौतम पाल, कामेश्वर सिंह, कन्हाई प्रसाद, धीरज कमलापुरी, बाबूलाल यादव, सुरेंद्र प्रसाद, उदय प्रसाद, शंभू सिंह, परशुराम गुप्ता, नारायण गुप्ता, अरविंद कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में दोनों समुदाय के गणमान्य लोग मौजूद थे।