बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह ने थाना क्षेत्र के ग्राम हुरही, कमता एवं पिपरीकला में राहगीरों को ठंडा पानी पीने हेतु घड़े में पानी की व्यवस्था कराई है।
वहीं उन्होंने बताया कि इस तपती गर्मी व धूप में पेयजल हेतु ठंडा पानी बहुत जरुरी है। वहीं इस नेक कार्य के लिए लोगों ने थाना प्रभारी को धन्यवाद भी कहा।