नेपाल को हिंदू राष्ट्र व राजशाही बनाने के लिए यूपी सीएम योगी का फोटो लेकर सड़क पर उतरे लोग,आगजनी और तोड़फोड़, कर्फ्यू

ख़बर को शेयर करें।

काठमांडू:नेपाल में वामपंथी सरकार को सरकार को उखाड़ फेंकने और फिर से नेपाल को हिंदू राष्ट्र और राजशाही बनाने के लिए हजारों लोग सड़कों पर उतर गए हैं जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके हाथों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोस्टर भी है। तोड़फोड़ आगजनी की खबर है। प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार (28 मार्च,2025 ) को काठमांडू के तिनकुने में जमकर हिंसक प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक इमारत में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों को कई दलों का समर्थन प्राप्त है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार को एक सप्ताह का समय दिया है वरना और जोरदार आंदोलन की धमकी दी है।


इधर खबर आ रही है कि राजशाही समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच कई जगह झड़प, राजशाही की बहाली की मांग को लेकर हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे हैं। तिनकुने, सिनामंगल और कोटेश्वर इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।


काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ये विरोध प्रदर्शन रैली एक शांतिपूर्ण सभा के रूप में शुरू हुई थी, अचानक उग्र हो गई, जिसके चलते पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं. जिसमें कई सुरक्षाकर्मी और कई लोग घायल हो गए. हिंसक प्रदर्शन के बाद नेपाल के गृह मंत्रालय की ओर से तिनकुने और काठमांडू में कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है.


रैली में योगी आदित्यनाथ का पोस्टर

राजशाही समर्थकों की रैली में नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की गई. इस रैली में योगी आदित्यनाथ का एक बड़ा पोस्टर भी प्रदर्शनकारियों के हाथों में नजर आया, जिसमें उन्हें हिंदू राष्ट्रवाद के प्रतीक के रूप में दिखाया गया.

प्रदर्शन के दौरान कैसे भड़की हिंसा?

सुबह से ही संयुक्त आंदोलन समिति के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग हिंदू राष्ट्र की बहाली की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए थे. प्रदर्शनकारी तिनकुने क्षेत्र में जमा हुए, लेकिन जैसे-जैसे भीड़ बढ़ी, स्थिति बिगड़ने लगी. प्रदर्शनकारियों ने सड़क किनारे बनी एक इमारत की खिड़कियां तोड़ दीं और आग लगा दी. सुरक्षा घेरा तोड़ने का प्रयास करने के बाद पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी.

पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष

जैसे ही प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की, पुलिस ने उन्हें रोकने और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने इमारत में तोड़फोड़ और आगजनी की, पुलिस पर पत्थर फेंके, सरकारी कार्यालयों में घुसने की कोशिश की. इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया. सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई.

संयुक्त आंदोलन समिति और राजनीतिक समर्थन

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व नवराज सुबेदी के नेतृत्व वाली संयुक्त आंदोलन समिति ने किया था. इस आंदोलन को विवादास्पद व्यवसायी दुर्गा प्रसादी और राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के नेता राजेंद्र लिंगडेन का समर्थन मिला था. समिति की मांग है कि नेपाल को फिर से हिंदू राष्ट्र और संवैधानिक राजशाही में बदला जाए. कई दक्षिणपंथी समूह इस आंदोलन को बढ़ावा दे रहे हैं. हालांकि नेपाल के धर्मनिरपेक्ष बनने के फैसले से कुछ वर्ग नाराज हैं.

नेपाल में राजशाही की बहाली की मांग क्यों उठ रही है?

बता दें कि नेपाल को 2008 में संवैधानिक राजशाही से हटाकर धर्मनिरपेक्ष गणराज्य घोषित किया गया था, लेकिन कुछ कट्टरपंथी गुट और हिंदू संगठनों का मानना है कि नेपाल को दोबारा हिंदू राष्ट्र बनाया जाना चाहिए. समर्थकों का तर्क है कि नेपाल की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को बचाने के लिए राजशाही जरूरी है, धर्मनिरपेक्ष सरकार से जनता खुश नहीं है. वहीं, विरोधियों का तर्क हा कि लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता नेपाल की नई पहचान बन चुकी है. राजशाही की वापसी नेपाल को पीछे ले जाएगी.

Video thumbnail
प्रतिभा का मंच: इंजीनियर एवं डॉक्टर एकेडमी में छात्रवृत्ति परीक्षा का सफल आयोजन
06:46
Video thumbnail
बिशुनपुर में कुएं में गिरे दो भालू, वन विभाग कर रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
01:13
Video thumbnail
ईद की सौगात: सूफियान हमदर्द कमिटी ने जरूरतमंदों में बांटी खुशियां
03:30
Video thumbnail
अबुआ आवास को लेकर महिलाओं ने दिए एकदिवसीय धरना
02:36
Video thumbnail
फिर भीषण ट्रेन दुर्घटना! उड़ीसा में कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन बेपटरी, कई यात्री घायल,मची अफरातफरी
01:36
Video thumbnail
UP STF झारखंड पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची बम से किया हमला व फायरिंग और एनकाउंटर में ढेर,अनुज कनौजिया
02:19
Video thumbnail
चैत्र नवरात्र के शुभअवसर पर निकाली गई जल यात्रा
00:49
Video thumbnail
खूंखार गिरोह पर पुलिस की करारी चोट, नक्सली के नाम पर लेवी वसूलने वाले तीन धराए
03:55
Video thumbnail
कमलापुरी वैश्य समाज गढ़वा इकाई उत्तरी के अध्यक्ष बने संतोष कमलापुरी!
03:06
Video thumbnail
गुमला में जंगली हाथी का आतंक, दो व्यक्ति की मौत, एक घायल
00:53
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles