गढ़वा: कलश यात्रा पर समुदाय विशेष के लोगों ने किया हमला, 7 घायल

On: August 14, 2024 7:51 AM

---Advertisement---
गढ़वा: मेराल प्रखंड स्थित चामा गांव में सोमवारी के अवसर पर निकाली गई कलश यात्रा पर समुदाय विशेष के लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें सात श्रद्धालु घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद मेराल थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच स्थिति को काबू में किया। मेराल थाना में हमला तथा मारपीट की प्राथमिकी कराई गई है। मामले में परवाना अंसारी, दिलदार अंसारी, आलमगीर अंसारी, इमरान अंसारी, हबीब अंसारी, मुन्ना अंसारी के साथ लगभग 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
दरअसल, सोमवार को दुलदुलवा गांव से कलश यात्रा दानरो नदी पेशका के लिए निकली थी। कलश यात्रा में जल भरकर श्रद्धालु जय श्री राम एवं जय भोलेनाथ के जयकारे के साथ लौट रहे थे। कलश यात्रा चामा गांव स्थित समुदाय विशेष के टोला से गुजर रही थी। इसी दौरान, एकाएक लगभग पचास की संख्या में समुदाय विशेष के लोग लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी के साथ पहुंच गए और श्रद्धालुओं के साथ उलझ गए। हिंदू पक्ष के लोगों का कहना है कि इमरान अंसारी द्वारा कुल्हाड़ी लेकर कलश यात्रा में शामिल लोगों पर हमला किया गया। जिससे कई श्रद्धालु घायल हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि विगत फरवरी महीने में भी उक्त स्थान पर ही समुदाय विशेष के लोगों के द्वारा श्रद्धालुओं के साथ मारपीट किया गया था।
मामले में थाना प्रभारी विष्णु कांत ने कहा कि मामले को लेकर पुलिस काफी गंभीर है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।