सिल्ली:-सिल्ली प्रखंड अंतर्गत कुलसुद गांव के महुवाडीह टोला में विगत 1 जुलाई की रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों के द्वारा ट्रांसफार्मर खोलकर कोयल की चोरी कर लिया गया। ट्रांसफार्मर की क्षमता 10 केवीए का था। बताते चले कि ट्रांसफार्मर में लाइन चालू रहने के बावजूद चोरों के द्वारा डंडे का सहारा लेकर फ्यूज को हटाया गया और कोयल की चोरी की गई जिसके कारण ग्रामीण 15 दिनों से अंधेरे में जीने को विवश हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात का मौसम होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समस्त ग्राम वासियों ने भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ को आवेदन देकर नए ट्रांसफार्मर देने की मांग की है।