बिशुनपुरा: जतपुरा में चापाकल खराब, पेयजल हेतु लोग परेशान

On: February 21, 2025 7:58 AM

---Advertisement---
अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा (गढ़वा): सरांग पंचायत के जतपुरा गाँव मे वार्ड नंबर 3 के भूईयाँ टोली मे गर्मी आने से पहले ही चापाकल खराब होने से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस टोला पर सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत नल जल से पानी भी नही पहुची है। जिस कारण लोगों को पेयजल केलिए काफी परेशानी होती है। इस टोले पर लगभग 15 घर के 50 लोग रहते हैं। यहाँ के लोग हाथ मे बाल्टी, तसला एवं अन्य बर्तन लेकर विभाग के प्रति काफी आक्रोश व्यक्त किया है। ग्रामीण यशवन्त प्रजापति सामाजिक कार्यकर्ता, उमेश बियार, रामाधार पासवान, दुखनि देवी, मंदीप बियार्, रामु भूईयाँ, सरश्वती देवी, पान कुंवर, राहुल भूईयाँ, लल्लू राम, राम नाथ भूईयाँ, दशरथ बियार, बसंती देवी, पार्वती देवी ने बताया की गर्मी आने से पहले ही चापाकल खराब हो गया है। अभी तो पूरा गर्मी का मौसम बाकी है। अभी से ही लोगो को पीने के लिए पेयजल हेतु काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार का उदेश्य है की हर घर को नल जल योजना के तहत पीने के लिए पानी पहुंचाना है। लेकिन पीएचडी विभाग के लापवाही के कारण नल जल योजना दम तोड़ दी है। इस टोले पर विभाग द्वारा हर घर नल तो लगा दी गयी है लेकिन लगभग 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी नल से एक बूंद भी जल नही निकली है। ग्रामीणों ने एकजुट होकर आक्रोश व्यक्त किया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन से भूईयाँ टोली मे एक जलमिनार लगाने की मांग भी की है।