अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा(गढ़वा): रमना रेलवे स्टेशन से पूरब दिशा की ओर बने बिशुनपुरा रमना मुख्य मार्ग पर रेलवे अंडरपास में जल जमाव से उत्पन्न हुए समस्या का स्थाई समाधान यथाशीघ्र कराने के संबंध में बिशुनपुरा प्रमुख दीपा कुमारी ने गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव को आवेदन के माध्यम से सूचित किया।

आवेदन के माध्यम से प्रमुख दीपा ने कहा है की रमना रेलवे स्टेशन से पूरब की तरफ बिशनपुरा, रमना, गढ़वा मुख्यालय जाने वाले मार्ग पर बना रेलवे अंडरपास में हल्की फुल्की बारिश होने के बाद भी जल जमाव की स्थिति इस कदर बन जा रही है कि आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जा रहा है। जबकि यह मार्ग बिशुनपुरा, मझिआंव, कांडी, बरडीहा और श्री बंशीधर नगर(नगर ऊंटारी) के प्रखंड के लगभग 50 गांवों को सीधे जिला मुख्यालय से जोड़ता है।

फलस्वरूप इन गांवों के लोगों के लिए यह मार्ग उनके आर्थिक गतिविधि के साथ-साथ छात्रों के स्कूल कॉलेज जाना, प्रशासनिक, सामाजिक, व्यवसायिक क्षेत्र से जुड़े गतिविधि के लिए यह सड़क लाइफ लाइन का काम करती है। ऐसे में इस मार्ग पर बने रेलवे अंडरपास में जल जमाव के कारण पूरी तरह से आवागमन का बाधित हो जाने से इस मार्ग से आने जाने वाले लोगों के लिए यातायात की नई समस्या उत्पन्न हो जाना जिसका सिर्फ व सिर्फ कारण है बिना दूरदर्शी संभावी समस्याओं का निराकरण किए मुख्य रेलवे क्रॉसिंग को स्थाई रूप से बंद कर दिया जाना और अंडरपास का निर्माण करना। खैर वजह जो भी हो हमारे प्रखंड के लोगों सहित इस मार्ग के राहगीरों के हित में इस मार्ग पर बने रेलवे अंडरपास में जल जमाव की समस्या से स्थाई समाधान हेतु यथाशीघ्र समाधान किया जाय नहीं तो मजबूरन इस क्षेत्र के लोग सड़क पर आकर विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
