हजारीबाग:- चुनाव के महापर्व में निर्वाचन ड्यूटी पर लगे हुए कर्मियों द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान में गजब का उत्साह देखा जा रहा है।
जबरा, हजारीबाग स्थित प्रमंडलीय प्रशिक्षण संस्थान में बनाए गए मतदाता सुविधा केंद्र पर बड़ी संख्या में और उत्साह के साथ निर्वाचन ड्यूटी पर संलग्न कर्मियों द्वारा पोस्टल बैलट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की गई यह सुविधा हर एक मतदाता के मताधिकार को अक्षुण्ण रखने की दिशा में प्रयास है ताकि कोई मतदाता छुटे नहीं।